पुर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया का मेघनगर में किया गया जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओ मे दिखा जोश
मेघनगर रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व विधायक कांतिलांल भूरिया का नाम लोकसभा प्रत्याशी के रुप में घोषित होते ही कांग्रेस कार्यकताओ मे ऊर्जा का संचार हुआ है आज साई चौराहे मेघनगर मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोस देखने को मिला। लोक सभा प्रत्याशी बनाये जाने के बाद कांतिलांल भूरिया के प्रथम नगर आगमन पर विधायक वीरसिंह भूरिया के नेतृव मे बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर पुष्प माला पहनाकर कर स्वागत किया । कांतिलांल भूरिया दिन भर थादला विधानसभा के दौरे पर रहेंगे । और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से आम जनता से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर कांग्रेस को भारी बहुमत से जीतने की बात कही । मेघनगर रंभापुर, पीपलखटा मंदिर, मंडली, मदरानी, तोरणिया, चोकवारा, काकनवानी, हरी नगर, परवलिया, बेडवा, खवासा, बड़ी धमनी, थांदला, नौगांव, अग्रराल, पहुचेंगे और कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेगे ।
इस मौके पर सांसद प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मेघनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामीन शेख थांदला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गेंदाल भाई डामोर खवासा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूरु भाई सिंगर आदी उपस्थित रहे । मेघनगर साईं चौराहा पर स्वागत के दौरान सेवा दल कांग्रेस अध्यक्ष रायसिंह सेहलोद, विधायक प्रतिनिधि अरुण ओहारी, पार्षद मेहबूब सुलेमान, जोगी वसुनिया, राकेश गामड़, गंगा वसुनिया, मेघनगर सोसायटी के उपाध्यक्ष प्रताप ताहेड, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता युसुफ नन्ने खा, शायदा भाबोर, सरपंच सुमित्रा मचार, सजिदा कटारा, गडवाडा सरपंच श्रीमति परमार, युवा नेता मसूल भूरिया, राधे श्याम सोलंकी, कलसिंग भूरिया, वसना डामोर, राजा मानसीग भाई, कालु बसोड, शैतान भाई प्रजापत, रोशन बारिया, अक्षय कमलिया, रोशन मईडा, अलि असगर बोहरा यदि ने कांतिलाल भूरिया का स्वागत कर जीत की अग्रिम बधाई दी ।