भारत आदिवासी पार्टी ने रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर लोकसभा सीट से किया अपना प्रत्याशी घोषित
रावटी
रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर लोकसभा सीट के लिए दिनांक 22.03.2024, शुक्रवार को रावटी-शिवगढ़ रोड, धोलावढ़ बांध (ग्राम- बासिंद्रा) पर तीनों जिलों रतलाम झाबुआ अलिराजपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं और मध्यप्रदेश लोकसभा प्रभारी एवं धरियावद विधायक थावरचंदजी डामोर के साथ जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली यूनिट सहित मध्यप्रदेश राष्ट्रीय सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, प्रदेश सदस्य, जिलाध्यक्ष, रतलाम प्रभारी, झाबुआ प्रभारी की उपस्थिति में तृतीय चरण- जनप्रतिनिधि सिलेक्शन प्रणाली का अमलीकरण हुआ था।
दावेदारों की सूची 1. केशुराम निनामा
2. कमलेश्वर डोडियार
3. इंजी. बालुसिंह गामड़
है। बी. एस गामाड
4. अन्य (अपनी पसंद) जो आज दिनांक 23.03.2024 को मतदान प्रणाली द्वारा चयन किया ! गिनती में रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर लोकसभा सीट के 04 दावेदारों में से इंजी. बालुसिंह गामड़ को सर्वाधिक मत प्राप्त हुए। जो कि रतलाम-झाबुआ – अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी *इंजी. बालुसिंह गामड़* होंगे।
मोहनलाल रोत राष्ट्रीय अध्यक्ष