थांदला
Trending

थांदला विधायक विरसिंह भूरिया के खिलाफ जयस झाबुआ ने एडिशनल एसपी साहब और कलेक्टर मैडम को दिया ज्ञापन !

आज दिनाक 28/03/2024 को जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने थांदला कांग्रेस विधायक विरसिंह भूरिया के वायरल वीडियो के खिलाफ कलेक्टर मैडम और एडिशनल एसपी साहब को अवगत कराया जिसमे बताया गया की दिनाक 26/03/2024 को थांदला विधायक साहब का एक सभा के दौरान जयस संगठन के खिलाफ अपने भाषण में अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसमे जयस के लोगो के हाथ पैर काटने की बात कही गई थी जिसको लेकर जयस जिला अध्यक्ष रमेश कटारा तथा जयस राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल कटारा ने अवगत कराया इनका कहना है कि कुछ समय पूर्व थांदला विधायक श्री विरसिंह भूरिया साहब का एक शोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे साफ साफ पता चल रहा है की थांदला विधायक ने जयस संगठन के खिलाफ अपशब्द तथा जयस कार्यकर्ताओं को मारने की धमकी वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर आज हमने एसपी साहब एवम कलेक्टर मैडम को अवगत कराया की थांदला विधायक के खिलाफ मुकदमा दायर हो जिसमे उपस्थित थांदला जयस अध्यक्ष मनोहर बारिया,जिला उपाध्यक्ष अमरसिंह भाभोर,राकेश चरपोटा माजू डामोर,माधुसिंग डामोर, दामोदर डामोर, जयस जिला महासचिव रंजन डामोर,विनोद गहलोत आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!