Blog
Trending

राजस्थान सरकार के वर्तमान शिक्षामंत्री श्री मदन दिलावर को पद से हटान की मांग, आदिवासी समाज से माफी मांगे

राजस्थान सरकार के वर्तमान शिक्षामंत्री श्री मदन दिलावर को पद से हटान की मांग, आदिवासी समाज से माफी मांगे आदिवासी छात्र संगठन ने की सर्वविदित है राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री श्री मदनलाल दिलावर द्वारा एक वीडियो जारी कर उसमें कहा गया कि “वे आदिवासी समुदाय के लोग जो हिन्दू धर्म को नहीं मानते हैं उन सबका डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा तथा उनके बाप का पता लगवाया जाएगा ” इस तरह की टिप्पणी कर हमारी* भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई, हमारा समुदाय धर्मपूर्वी है जो प्राचीनकाल से अपनी स्वयं की संस्कृति,परम्परा व बोली है जो अन्य सभी धर्मों से अलग करती है। संविधान के आर्टिकल 342 की परिभाषा अनुसार शिड्यूल्ड ट्राइब की विशिष्ट पहचान, परम्परा, बोली के बारे में बताया गया है इसके बावजूद हमारा समुदाय सभी धर्मों का सम्मान करता है क्योकि कालांतर से हमारे समुदाय ने सभी लोगों के प्रति शांतिपूर्ण अहिंसात्मक व सहयोगात्मक रवैया अपनाया। जिससे सभी धर्म के गुरुओ ने आदिवासियों को आकर्षित किया है। इसका मतलब यह नहीं की हम आदिवासी किसी धर्म के हो गए । हमारे पूर्वज pre- dravidian family से है। सुप्रीम कोर्ट जजमेंट 5 जनवरी 2011 केस न 10367 ओर 2010 एवं हिन्दू मैरिज एक्ट 1955 में स्पष्ट कहा गया कि शिड्यूल्ड ट्राइब यानी आदिवासियों पर हिन्दू मैरिज एक्ट कानून लागू नहीं होगा । क्योंकि हम आदिवासियों की संस्कृति, परम्परा, शादी विवाह सभी धर्मों से अलग है। मतलब साफ है कि हम किसी भी धर्म के भाग नहीं है। बल्कि हम प्रकृतिपूजक धर्मपूर्वी है। हमारे पूर्वज प्रकति को धन्यवाद देने हेत अंतिम संस्कार के समय या जब भी किसी से मिलते अभिवादन स्वरूप जोहार कहा करते थे और आज भी विद्यमान है। शिक्षामंत्री जी को न आदिवासियों के लिए किए गए संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी है और न ही वे हमारी संस्कृति से परिचित हैं। एक शिक्षामंत्री होने के नाते उन्होंने कभी हमारे समुदाय के शिक्षा व्यवस्था के बारे में बात नहीं की ओर वे हमारे डीएनए टेस्ट की बात कह रहे हैं। इस तरह के भड़काऊ भाषा का प्रयोग कर हमारी आस्था, पहचान पर चोट पहुंचाई है। मुख्यमंत्री महोदय से हमारी मांग है कि अविलम्ब शिक्षामंत्री जी को उनके पद से हटाया जावें व आदिवासी समुदाय से माफी मांगे अन्यथा पार्टी से निष्कासित कर आदिवासी छात्र संगठन के  छात्रों ने अपने डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल, एवं हेयर सैंपल, नाखून सैंपल निकाल कर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निजी निवास पर भेजेंगे।।आंदोलन धरना प्रदर्शन और पुतला दहन आदिवासी छात्र संगठन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र-छात्र उपस्थित रहे, रतलाम आर्ट एंड साइंस कॉलेज।।दिनेश माल आदिवासी छात्र संगठन रतलाम ध्यानवीर डामोर कन्हैयालाल ,कई छात्र नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!