मध्यप्रदेश: कोर कमेटी में कमलेश्वर डोडियार सैलाना विधायक , झाबुआ से सचिन गामड़ सदस्य नियुक्त, देखे कमेटी में और कौन है शामिल
विधानसभा के चुनाव में मध्यप्रदेश राजस्थान में शानदार प्रदर्शन करते हुए लोकसभा चुनाव में भी एक सांसद बनवाने वाली भारत आदिवासी पार्टी ( बाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने केंद्रीय एकीकरण समिति और सामाजिक विंग के निर्णयानुसार जरूरी सलाह के लिए कोर कमेटी का गठन किया है। ग्यारह सदस्यो वाली कोर कमेटी में झाबुआ जिले से सचिन गामड़ और रतलाम सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को स्थान मिला है। अध्यक्ष श्री रोत द्वारा जारी इस पत्र में बताया गया कि कोर कमेटी के सदस्य सर्वसम्मत लिखित सलाह राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे। कमेटी में पूर्व विधायक रामप्रसाद डेन्डोर, कांतिलाल रोत डूंगरपुर, हरिलाल गोदा बांसवाड़ा, हीरालाल दामा बांसवाड़ा, राजु भाई वलवाई दाहोद, सचिन गामड़ झाबुआ, बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत, आसपुर विधायक उमेश डामोर, धरियावद विधायक थावरचंद डामोर, बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल और सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को शामिल किया गया है। बाप की इस कोर कमेटी में श्री सचिन गामड़ और सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार की नियुक्ति पर सभी इष्टमित्रों ने बधाई दी है।