Blog
Trending

गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर बाबा जय गुरुदेव आश्रम रामपुरिया फंटा जमड पाटडी बजाना रोड रतलाम में सत्संग एवं भंडारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर बाबा जय गुरुदेव आश्रम रामपुरिया फंटा जमड पाटडी बजाना रोड रतलाम में सत्संग एवं भंडारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम परम संत बाबा जय गुरुदेव जी महाराज के छायाचित्र की पूजा अर्चना पुष्प मालाओं से कर प्रार्थना एवं आरती की गई। तत्पश्चात बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के परम शिष्य बद्रीलाल पाटीदार के मुखारविंद से बाबा जय गुरुदेव जी महाराज के अमृत वचनों का अमृत पान कराया गया तथा गुरु महाराज की महिमा का बखान किया गया ।गुरु के महत्व को बतलाया गया ,गुरु पूर्णिमा महापर्व के बारे में बतलाया गया तथा रे मन मुसाफिर तुझे जाना पड़ेगा। काया कोठी खाली करना पड़ेगा। मेरी ना मानो तो यमराज बनवाएगा ।तेरा ही कर्म तुझे मार कर भोगवाएगा पापों की अग्नि में जलना पड़ेगा ।काया कोठी खाली करना पड़ेगा, आत्मा से परमात्मा से मिलने की युक्ति बतलाई गई और नित्य ,सुमिरन, ध्यान ,भजन ,कर अपने मानव जीवन को सफल बनाने के लिए आवाहन किया गया। इस अवसर पर बद्रीलाल पाटीदार ,नानजी मईडा ,मोहनलाल भूरिया ,राजू भाई जामुनिया, नंदभूरिया ,मोहनलाल पाटीदार ,मुकेश मचार ,सुरेश वसुनिया, नहरू निनामा, रमेश पाटीदार, रमेश कुमावत, मुकेश बड़ोदिया, गोपालचंद निनामा ,नारायण लाबाना, गोवर्धन पांचाल, सुरेंद्र श्रीवास्तव, कृष्णा राठौर ,कालीबाई हाडा ,सीता मुनिया, रेखा पाटीदार, सरस्वती ,गीताबाई ,श्यामा बाई, रामबाबाई, दुर्गाबाई, बसंती बाई ,शांतिबाई ,नवीबाई, पाटीदार ,कलाबाई, विमला बाई, कलकुंव समाजसेवी सूरतलालडामर  आदि बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी प्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!