मतदाता जागरूकता सम्बंधित विमोचित पोस्टर पर आदिवासी संगठनो द्वारा लगातार विरोध के चलते… नये रूप में चुनावी “काका” और चुनावी “काकी”
जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत ज़िला निर्वाचन कार्यालय द्वारा शुभंकर लॉन्च किए गए थे जिनका उद्देश्य जिलेवासियों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करने हेतु मतदाताओं की निर्वाचन गतिविधियों में सहभागिता सुनिश्चित करना है। ज़िला प्रशासन से मुलाकात कर तमाम आदिवासी संगठनों के द्वारा शुभंकर के संबंध में संशोधन किए जाने हेतु ज्ञापन दिए गए जिसके बारे में संवेदनशीलता से गम्भीरतापूर्वक विचार किया गया व स्वीप टीम द्वारा शुभंकर ‘चुनावी काका’ और ‘चुनावी काकी’ में आंशिक संशोधन किए जाने का निर्णय लिया जिससे मतदाता जागरूकता व सहभागिता बढ़ाने की कड़ी को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाया जा सके और क्षेत्र के मतदान प्रतिशत में वृद्धि की जा सके। नये रूप में चुनावी काका व चुनावी काकी आप सभी के सामने प्रस्तुत है जो गांव गांव ढाणी ढाणी फ़लिया-फ़लिया जाकर मतदाता जागरूकता का संदेश पहुँचायेंगे। झाबुआ ज़िले के समस्त मतदाता यह निश्चय करें कि 13 मई 2024 को अपना मतदान करने अवश्य जाएँगे।