दिनांक 23/04/2024 को रतलाम झाबुआ अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी से उम्मीदवार इंजी. बालूसिंग गामड़ ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है
नामांकन रैली स्व: दिलीप सिंह भूरिया गेट पर एकत्रित होकर रेली के माध्यम से कलेक्टोरेट पहुंचे जहां पर अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया जहां पर हजारों की संख्या में लोगो ने इंजी बालूसिंग गामड़ को समर्थन दिया ।
भारत आदिवासी पार्टी के नेता भी पंहुचे जिसमे रतलाम जिला उपाध्यक्ष केशू निनामा जिला पंचायत सदस्य शरद डोडियार जिला पंचायत सदस्य चम्पा चंदूलाल मईडा, शरद डोडियार बाप रतलाम जिला अध्यक्ष हेमू झोड़ियां प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर लाल गरवाल गुजरात से राजू भाई वलवाई धर्मेंद्र डामोर संदीप वहुनिया सचिन गामड़ कविता भगोरा दसरथ बारिया अर्जुन डामोर निलेश मुनिया शंकर भाभर कालू बारोड़ एवम रतलाम झाबुआ अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।