Blog
Trending

स्वाभीमान जनजागृति एकता मंच राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक ने बिजली कटौती पर नगर चालू कराई बिजली

हनुमानगढ़। जंक्शन भट्टा कॉलोनी वार्ड 12 में पिछले कई दिनों से आ रही विधुत समस्या के समाधान हेतु शुक्रवार को एईएन कुलदीप पूनिया और उनकी टीम लाइनमैन कर्मचारी मनोज लीबा जगजीत सिंह कुलदीप सिंह वार्ड में पहुचे। स्वाभीमान जनजागृति एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक ने वार्डवासियों को साथ लेकर एईएन कुलदीप पूनियां को वार्ड में टूटी विधुत तारों को दिखाया, साथ ही नये ट्रॉसफार्मर लगाने के लिए वार्डवासियों की सहमति से जगहे चयनित करवाई। एईएन कुलदीप पूनियां ने वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि आगामी एक सप्ताह के भीतर वार्ड में ट्रॉसफार्मर लगवा दिये जायेगे व विद्युत फाल्ट भी और जहां तार बदलनी होगी बदल दी जाएगी, जिसके पश्चात वार्डवासियों को सुचारू विद्युत उपलब्ध होगी और पूरी वोल्टेज मिलेगी। निरीक्षण के दौरान एईएन कुलदीप पुनिया प्रत्येक गली में घूम-घूम कर सभी विद्युत पॉल और तारों को चेक किया गया इस दौरान वार्ड के व्यक्तियों ने कई जगह तारों के लिए विद्युत पॉल में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया तो तुरंत एईएन कुलदीप पूनिया ने उसे नोट करवाते हुए तुरंत ठीक करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर छोटू राम जांगिड़, बीरबल प्रजापत, कालू सोनी, महादेव बघेल, जोगीराम वर्मा, कुलदीप बराड, सुनील धोबी, योगेश बघेल, प्रेम खटीक, रमेश कश्यप, मदन जांगिड़, शीला देवी, पन्ना देवी, भीम सिंह, राजेंद्र सोनी, सुरजीत सिंह, रवि भगवती गर्ग, राजीव, श्रीराम, बाबूलाल, धर्मेश शर्मा, इंद्राज वर्मा, सनी मिड्डा, रमेश वर्मा, साजन अरोड़ा, शेर सिंह प्रजापत, कालू धोबी ,ग्यारसी देवी, संतोष देवी, बसंती देवी, कोयली देवी, बाबू धोबी, दौलत वर्मा, राकेश भाटी व अन्य वार्ड के प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!