रतलाम विश्राम गृह में आदिवासी एकता परिषद एवम भारतीय भील समाज ने भील धरोहर विश्रांतिग्रह (भील धर्मशाला) को बचाने के लिए ज्ञापन नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती अनीता चौहान संसदीय क्षेत्र झाबुआ अलीराजपुर रतलाम को सौपा।
आज विश्रामगृह (सर्किट हाउस )रतलाम में आदिवासी एकता परिषद एवं अखिल भारतीय भील समाज ने गुलदस्ता भेंट करके अभिनंदन,स्वागत कर भील समाज की ऐतिहासिक सामाजिक धरोहर विश्रांतिग्रह (भील धर्मशाला) को बचाने के लिए ज्ञापन नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती अनीता चौहान संसदीय क्षेत्र झाबुआ अलीराजपुर रतलाम को सौपा गया।आदिवासी एकता परिषद ,अखिल भारतीय भील समाज, जय आदिवासी युवा शक्ति, आदिवासी छात्र संगठन ,महाराणा पूंजा जनकल्याण संगठन ,आदिवासी सामाजिक सेवा संस्था रतलाम एवं समस्त सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में अभिनंदन कर एवं ज्ञापन दिया गया ।इस अवसर पर विधायक मथुरालाल डामर रतलाम ग्रामीण, पूर्व विधायक दिलीप मकवाना रतलाम ग्रामीण ,पूर्व विधायक संगीता चारेल सैलाना, वरिष्ठ समाजसेवी किशोर बारिया,कमल देवडा, कालूराम भाभर, योगेश डामर, वीरसिंह डोडियार, भीमनिनामा, लक्ष्मण सिंगार ,कृष्णाडिंडोर, ईश्वरभाभर, समाजसेवी सूरतलालडामर आदि बड़ी संख्या समाजजन में उपस्थित थे।