रतलाम झाबुआ अलीराजपुर भारत आदिवासी पार्टी लोकसभा प्रत्याशी इंजीनियर बालू सिंह गामड़ रैली एवं जन सभा सफल हुई सरवन में ।
रतलाम झाबुआ अलीराजपुर भारत आदिवासी पार्टी लोकसभा प्रत्याशी इंजीनियर बालू सिंह गामड़ की सैलाना विधानसभा क्षेत्र सरवन गांव में रैली एवं सभा हुई । जिस सभा में जल जंगल जमीन शिक्षा स्वास्थ्य भुखमरी कुपोषण आदिवासियों के पैसे का दुरुपयोग किया ,बेरोजगारी पांचवी अनुसूची पेसा एक्ट कांग्रेस बीजेपी ने बारी-बारी से 77 साल से कांग्रेस बीजेपी के लोगों ने राज किया और कही न कही आदिवासियों का अधिकार छिना है इस बार भारत आदिवासी पार्टी करारा जवाब देगा एवम और भी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चिंतन मंथन किया। सभा को संबोधित चित्तौड़ प्रतापगढ़ लोकसभा प्रत्याशी मांगीलाल जी निनामा घाटोल विधायक प्रत्याशी अशोक जी निनामा
बागीदौरा विधायक प्रत्याशी जयपाल कृष्ण पेटल
भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरलाल गरवाल प्रदेश उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र मईडा भारत आदिवासी पार्टी राष्ट्रीय सदस्य कविता भगोरा
रतलाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुराम निनामा
जिला पंचायत सदस्य शरद डोडियार
जिला पंचायत सदस्य चंपा चंदू मईडा
सरपंच रमेश जी खराड़ी सरपंच दिनेश निनामा सरपंच विश्राम निनामा पूर्व सरपंच गौतम पाडोर
प्रकाश मईडा राकेश राठौर लक्ष्मण खराड़ी ईश्वर डोडियार सुखराम राणा भारत डिंडोर पवन निनामा धनराज जी परमार बहादुर कटरा बद्रीलाल खड़िया जगदीश जी मकवाना कांतिलाल दामा रामलाल मईडा विक्रम चारेल बापूलाल चरपोटा मोहम्मद लाल राष्ट्रीय प्रवक्ता हीरालाल मईडा बद्री मईडा संजय मीणा कांतिलाल मईडा पंकज मईडा सैकड़ो जयस कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया । संचालन चंदू मईडा ने किया । आभार प्रकाश मईडा ने व्यक्त किया ।