Blog
Trending
भील प्रदेश में छाई शोक लहर डूंगरपुर जिला परिषद वार्ड सदस्य सलीम भाई पीठ का हार्ट अटेक से हुआ देहांत !
भील प्रदेश का अनमोल हीरा जिसने भाई चारे का बड़ावा दिया वो आज हमारे बीच नहीं रहे । सलीम भाई हाजी भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे और पूरे भील प्रदेश के मुस्लिम समुदाय और आदिवासी समाज में उन्होंने जनजागरण का कार्य किया शिक्षा स्वास्थ को लेकर जनजागृति के लिए काम किया लेकिन आज उनका हार्ट अटेक के कारण उनका देहांत हो गया और गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर में आखरी सांस ली ।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि