शुरुआत खुद से और आज 1 हज़ार से अधिक युवाओं के साथ टीम Drx
रतलाम जिला मुख्यालय से 20 Km दूर ग्राम भाटीबड़ोदिया निवासी समाजसेवी दीपक गरवाल आए दिन लोगो की मदद करते रहते है एवम रक्तदान के क्षेत्र अपने अपने युवाओं साथियों के साथ हर समय मदद करने जरूरतमंद के पास चले आते है और अभी तक इनकी टीम के द्वारा 200 से अधिक यूनिट रक्तदान कर चुके है ।
आज स्वंव्य के परिवार के लिए 14वी बार रक्तदान किया। साथ में धर्मेंद्र गामड़, जीतू खदेड़ा, अनोखीलाल, कान्हा निनामा,काना खदेड़ा आदि उपस्थित रहे।