Blog
Trending

रतलाम झाबुआ अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र उम्मीदवारों को किसको कहा से मिले कितने वोट कोन बना सांसद

जिला जनसंपर्क कार्यालय झाबुआ (म. प्र.)

समाचार

*लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिणाम घोषित, लोकसभा क्षेत्र रतलाम से श्रीमती अनिता चौहान हुए विजेता* 

           झाबुआ 04 जून, 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 04 जून मंगलवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज झाबुआ में मतों की गिनती विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में की गई। गिनती के बाद रिटर्निंग अधिकारी नेहा मीना ने चुनाव परिणाम घोषित किए। 

          24 रतलाम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र 191 अलीराजपुर में भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध श्रीमती अनिता चौहान को 109708, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सम्बद्ध श्री कांतिलाल भूरिया को 58128, बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र सोलंकी को 2027, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से उदेसिंह मचार को 535, भारत आदिवासी पार्टी से इंजीनियर बालूसिंह गामड़ को 533, भारतीय सामाजिक पार्टी से मोहनसिंह निंगवाल को 583, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी से शीतल बारेला को 611, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 1101, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 631, निर्दलीय रंगला कलेश को 1161, निर्दलीय सुमित्रा मेड़ा को 1240, निर्दलीय सुरज भाभर को 1915 और नोटा को 6263 मत मिले है।

             विधानसभा क्षेत्र 192 जोबट में भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध श्रीमती अनिता चौहान को 98593, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सम्बद्ध श्री कांतिलाल भूरिया को 76959, बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र सोलंकी को 2581, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से उदेसिंह मचार को 686, भारत आदिवासी पार्टी से इंजीनियर बालूसिंह गामड़ को 1224, भारतीय सामाजिक पार्टी से मोहनसिंह निंगवाल को 927, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी से शीतल बारेला को 879, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 1261, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 882, निर्दलीय रंगला कलेश को 1262, निर्दलीय सुमित्रा मेड़ा को 1628, निर्दलीय सुरज भाभर को 2401 और नोटा को 8261 मत मिले है।

              विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ में भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध श्रीमती अनिता चौहान को 105543, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सम्बद्ध श्री कांतिलाल भूरिया को 96477, बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र सोलंकी को 2518, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से उदेसिंह मचार को 562, भारत आदिवासी पार्टी से इंजीनियर बालूसिंह गामड़ को 911, भारतीय सामाजिक पार्टी से मोहनसिंह निंगवाल को 727, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी से शीतल बारेला को 644, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 1195, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 714, निर्दलीय रंगला कलेश को 960, निर्दलीय सुमित्रा मेड़ा को 1062, निर्दलीय सुरज भाभर को 1488 और नोटा को 4649 मत मिले है।

               विधानसभा क्षेत्र 194 थांदला में भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध श्रीमती अनिता चौहान को 99688, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सम्बद्ध श्री कांतिलाल भूरिया को 87431, बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र सोलंकी को 1954, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से उदेसिंह मचार को 438, भारत आदिवासी पार्टी से इंजीनियर बालूसिंह गामड़ को 4842, भारतीय सामाजिक पार्टी से मोहनसिंह निंगवाल को 480, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी से शीतल बारेला को 403, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 988, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 444, निर्दलीय रंगला कलेश को 737, निर्दलीय सुमित्रा मेड़ा को 755, निर्दलीय सुरज भाभर को 1038 और नोटा को 3047 मत मिले है।

               विधानसभा क्षेत्र 195 पेटलावद में भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध श्रीमती अनिता चौहान को 106305, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सम्बद्ध श्री कांतिलाल भूरिया को 90807, बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र सोलंकी को 2386, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से उदेसिंह मचार को 480, भारत आदिवासी पार्टी से इंजीनियर बालूसिंह गामड़ को 8305, भारतीय सामाजिक पार्टी से मोहनसिंह निंगवाल को 599, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी से शीतल बारेला को 540, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 1083, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 656, निर्दलीय रंगला कलेश को 930, निर्दलीय सुमित्रा मेड़ा को 831, निर्दलीय सुरज भाभर को 1164 और नोटा को 3904 मत मिले है।

              विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध श्रीमती अनिता चौहान को 105469, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सम्बद्ध श्री कांतिलाल भूरिया को 58890, बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र सोलंकी को 1243, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से उदेसिंह मचार को 219, भारत आदिवासी पार्टी से इंजीनियर बालूसिंह गामड़ को 2609, भारतीय सामाजिक पार्टी से मोहनसिंह निंगवाल को 207, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी से शीतल बारेला को 192, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 387, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 211, निर्दलीय रंगला कलेश को 346, निर्दलीय सुमित्रा मेड़ा को 330, निर्दलीय सुरज भाभर को 502 और नोटा को 1590 मत मिले है।

               विधानसभा क्षेत्र 220 रतलाम शहरी भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध श्रीमती अनिता चौहान को 106521, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सम्बद्ध श्री कांतिलाल भूरिया को 46842, बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र सोलंकी को 352, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से उदेसिंह मचार को 49, भारत आदिवासी पार्टी से इंजीनियर बालूसिंह गामड़ को 250, भारतीय सामाजिक पार्टी से मोहनसिंह निंगवाल को 44, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी से शीतल बारेला को 39, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 117, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 37, निर्दलीय रंगला कलेश को 72, निर्दलीय सुमित्रा मेड़ा को 77, निर्दलीय सुरज भाभर को 121 और नोटा को 1358 मत मिले है।

              विधानसभा क्षेत्र 221 सैलाना भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध श्रीमती अनिता चौहान को 59605, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सम्बद्ध श्री कांतिलाल भूरिया को 71370, बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र सोलंकी को 2098, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से उदेसिंह मचार को 826, भारत आदिवासी पार्टी से इंजीनियर बालूसिंह गामड़ को 33851, भारतीय सामाजिक पार्टी से मोहनसिंह निंगवाल को 936, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी से शीतल बारेला को 621, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 1179, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 1028, निर्दलीय रंगला कलेश को 1863, निर्दलीय सुमित्रा मेड़ा को 1004, निर्दलीय सुरज भाभर को 1431 और नोटा को 2625 मत मिले है।

             इस प्रकार कुल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर दर्ज भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध श्रीमती अनिता चौहान को 793432, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सम्बद्ध श्री कांतिलाल भूरिया को 586904, बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र सोलंकी को 15159, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से उदेसिंह मचार को 3795, भारत आदिवासी पार्टी से इंजीनियर बालूसिंह गामड़ को 52525, भारतीय सामाजिक पार्टी से मोहनसिंह निंगवाल को 4503, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी से शीतल बारेला को 3929, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 7311, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 4603, निर्दलीय रंगला कलेश को 7331, निर्दलीय सुमित्रा मेड़ा को 6927, निर्दलीय सुरज भाभर को 10060 और नोटा को 31697 मत मिले है।

            विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर डाक मत पत्रों में दर्ज मतों की संख्या भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध श्रीमती अनिता चौहान को 2431, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सम्बद्ध श्री कांतिलाल भूरिया को 1727, बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र सोलंकी को 13, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से उदेसिंह मचार को 01, भारत आदिवासी पार्टी से इंजीनियर बालूसिंह गामड़ को 234, भारतीय सामाजिक पार्टी से मोहनसिंह निंगवाल को 04, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी से शीतल बारेला को 01, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 05, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 04, निर्दलीय रंगला कलेश को 04, निर्दलीय सुमित्रा मेड़ा को 03, निर्दलीय सुरज भाभर को 02 और नोटा को 38 मत मिले है।

             इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध श्रीमती अनिता चौहान को 795863, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सम्बद्ध श्री कांतिलाल भूरिया को 588631, बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र सोलंकी को 15172, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से उदेसिंह मचार को 3796, भारत आदिवासी पार्टी से इंजीनियर बालूसिंह गामड़ को 52759, भारतीय सामाजिक पार्टी से मोहनसिंह निंगवाल को 4507, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी से शीतल बारेला को 3930, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 7316, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 4607, निर्दलीय रंगला कलेश को 7335, निर्दलीय सुमित्रा मेड़ा को 6930, निर्दलीय सुरज भाभर को 10062 और नोटा को 31735 मत मिले है। 

              भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध श्रीमती अनिता चौहान 207232 मतों से विजयी रही। रतलाम क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी नेहा मीना के द्वारा प्रमाण पत्र प्रेक्षक सुश्री मागेश्वरी रविकुमार और श्री एच.पी. पटेल की उपस्थिति में दिया गया। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर,  सहायक रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री तरुण जैन, सहायक रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री हरिशंकर विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!