नौ दिनों पूर्व डहि में हुई लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार
एक फरार दूसरा पहुंचा हवालात
पुलिस ने तीन को किया गिरफतार दो लाख नगद जप्त
लूट में उपयोग की गई तीन मोटर सायकल जप्त
मामला धार जिले के कुक्षी अनुविभाग के अंतर्गत व मनावर थाना के अंतर्गत का है जहा डही और सिघाना में एक ही दिन में दो जगह लूट हुई थी जिसमे ड़ही के बडवान्या और मकड़वानी फाटे पर मुनीम की आखों में मिर्च पाउडर डालकर मोटर साइकिल को गिराकर लूट को अंजाम दिया था जिसमे तीन नकाबूपोस बदमासो ने 3 लाख रुपए की लूट की थी जिस पर धार पुलिस और सायबर क्राइम की मदद से धार एसपी द्वारा मोका स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात टीम बनाकर तत्काल आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लोकेशन के आधार और सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदेही निक्कू उर्फ शैलेश सरगरा निवासी कापसी हाल मुकाम सुतार मोहल्ला को हिरासत में लेकर हिमाकत से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य 4 साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमे आरोपी निक्कू उर्फ शैलेश समीर खान निवासी सुसारी पंकज पंवार निवासी बरखेड़ा को मय घटना में उपयोग की गई मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया साथ ही एक अन्य गैंग का बदमाश आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है इधर पुलिस इन सभी आरोपियों पर धारा 342 .365 . 366 . 368 . 406 . 120B में अपराध पंजीबद्ध किया गया और तीनों आरोपियों को आज न्यायालय पेश किया जहा से इन्हे जेल भेजा गया पुलिस ने कुक्षी अनुविभाग के सभी थाना स्टाप का सहयोग रहा !