Blog
Trending
रतलाम में आदिवासी सामाजिक संगठन के युवाओं द्वार आदिवासी क्रांति सूर्य महामानव बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
रतलाम मोहन नगर में आदिवासी सामाजिक संगठन के युवाओं द्वार आदिवासी क्रांति सूर्यपुत्र महा मानव बिरसा मुंडा जी के शहादत दिवस पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला और आदिवासी समाज को मजबूती के लिए शपथ ली गई और साथी एक सद्भावना से मित्रता सर्कल क्रिकेट मैच का मैच खेला गया जिसमें अतिथि जुलवानीया सरपंच छोटू भाई भाभर रतलाम jays जिला अध्यक्ष कालु भाई भाभर सतीश मुनिया हरीश मईडा संजीव,रोहित गोलू मनोज अनिल आदि युवा उपस्थित रहे ओर आभार मनोज बारिया ने किया।